निरमंड के मंदिर- निरमंड परशुराम की तप-स्थली मानी जाती है। परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना गया हैं। महर्षि जमदगिनी के पुत्र यही हैं तथा इनकी माता रेणुका है। मान्यता हैं कि परशुराम जी ने निरमंड में 12 वर्ष तक घोर तपस्या की थी। निरमंड का मंदिर सांतवी शताब्दी पूर्व निर्मित बताया जाता है। प्रवेश द्वार पर प्रहरी की भांति देवी हडिम्बा की पाषाण प्रतिमा है। गर्भगृह में परशुराम जी की प्रतिमा है जिसने कुल्हाड़े को पकड़ रखा है। दीवारों और दरवाजे पर सूंदर नक्काशी की गई है। परशुराम मंदिर के द्वार "भुण्डा" महापर्व पर खुलते हैं।
Nirmand is a village located in the taluk of Nirmand, of district Kullu, in the Indian state of Himachal Pradesh. Nirmand is one of the largest villages in Himachal Pradesh and is also the name of a state assembly constituency. It serves as the headquarters of Nirmand subdivision and Nirmand Block of District Kullu of Himachal Pradesh.
Comment with Facebook Box